भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। लक्ष्मी की गर्भावस्था का खुलासा होते ही मलिष्का घबरा जाती है, और किरण के साथ मिलकर उसे खत्म करने की नई साजिश रचती है। वहीं, नीलम ऋषि और लक्ष्मी को साथ देखकर नाराज हो जाती है और शालू व आयुष को अलग करने की योजना बनाती है। दूसरी ओर, आयुष की तबीयत बिगड़ जाती है और अस्पताल में ओ-नेगेटिव ब्लड नहीं मिलने से सब परेशान हो जाते हैं। करिश्मा खून देने की कोशिश करती है, लेकिन उसका ब्लड ग्रुप मेल नहीं खाता। ऐसे में लक्ष्मी आगे आकर आयुष को खून देकर उसकी जान बचाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आयुष की हालत कैसी होगी और मलिष्का अपनी नई चाल में कामयाब हो पाएगी या नहीं!